Samagra ID Download/Print कैसे करें? – समग्र आईडी डाउनलोड करना सीखे

Samagra ID Download और प्रिंट करना बहुत महत्वपूर्ण है। मध्य प्रदेश में समग्र आईडी एक अनिवार्य दस्तावेज़ बन गया है। यह एक यूनिक आईडी है जिसकी मदद से आप राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। समग्र आईडी कार्ड की सॉफ्ट या हार्ड कॉपी आपके पास होना बहुत ज़रूरी है। इसे डाउनलोड करने या प्रिंट लेने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। आप आसानी से अपना समग्र आईडी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। यह लेख आपको समग्र आईडी डाउनलोड और प्रिंट करने की प्रक्रिया बताएगा।

Highlights

विषयSamagra ID Download/Print कैसे करें? – समग्र आईडी डाउनलोड करना सीखे
पोर्टलसमग्र पोर्टल (Samagra Portal)
लाभार्थीराज्य के सभी लोग
अधिकृत वेबसाइटsamagra.gov.in

Samagra ID के प्रकार

समग्र परिवार आईडीपरिवार सदस्य आईडी
समग्र परिवार आईडी पुरे परिवार
की आईडी होती है और यह समग्र परिवार
आईडी ८ अंको की होती है।
परिवार सदस्य आईडी एक ऐसी
आईडी होती है जो परिवार के केवल
एक सदस्य की आईडी होती है यह समग्र परिवार
आईडी ९ अंको की होती है।

समग्र आईडी डाउनलोड करने के लिए महत्वपूर्ण स्टेप्स

समग्र आईडी डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए कुछ बातो का आपको ध्यान रखना पड़ेगा:

  • यदि आपके पास अपने परिवार का समग्र आईडी है, तो आप उससे अपना आईडी देख सकते हैं।
  • यदि आपके परिवार के किसी भी सदस्य का समग्र आईडी है, तो उससे भी आप अपना आईडी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि आपके परिवार के सदस्य का मोबाइल नंबर समग्र पर पंजीकृत है, तो उससे भी आपका आईडी मिल सकता है।
  • यदि उपरोक्त तरीकों से आईडी नहीं मिलता है, तो आप अपने स्थानीय पंचायत कार्यालय जाकर समग्र रजिस्टर से अपना आईडी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि रजिस्टर में भी नाम नहीं है, तो आप उसी कार्यालय से नि:शुल्क समग्र आईडी प्राप्त कर सकते हैं।

इन तरीकों से आप आसानी से अपना समग्र आईडी डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।

Samagra ID Download/Print करें

समग्र आईडी डाउनलोड करने व प्रिंट करने के लिए आपको समग्र पोर्टल पर मुख्य 3 तरीके मिल जायँगे जिनगी आप Samagra ID डाउनलोड कर पायंगे:-

समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी से कैसे देखे व प्रिंट करे

समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी
  • अब तीसरे विकल्प पर ‘किसी भी परिवार के सदस्य के नाम से समग्र आईडी खोजने के लिए यहां क्लिक करें‘ लिंक पर क्लिक करें।
समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी
  • अपने परिवार के सदस्य के किसी भी नाम से SSSM ID search के लिए पेज पर मांगी गई समस्त जरूरी जानकारी को भरें।
  • Samagra ID name से सर्च करने के लिए नीचे दिए गए खोजें बटन पर क्लिक कर दें।
  • नया पेज में आप अपना नाम के साथ परिवार समग्र आईडी, सदस्य आईडी, पिता का नाम, जन्म तिथि की जानकारी देख सकते है

सदस्य आईडी से जानकारी कैसे देखे व प्रिंट करे

सदस्य आईडी से जानकारी कैसे देखें
  • अब “समग्र परिवार एवं सदस्य की जानकारी” पेज पर “समग्र सदस्य आई डी” और कॅप्टचा कोड दर्ज करे
सदस्य आईडी से जानकारी कैसे देखें
  • कॅप्टचा कोड दर्ज करने के बाद आपको आपने हिसाब से आप इन तीन में से कोई एक विकल्प चुन सकते है ‘सदस्य की जानकारी’ ‘परिवार की जानकारी’ और ‘परिवार सदस्यो की सूची’
  • इनमे से चुनने के बाद आपके अगले पेज में आपको समग्र समग्र आईडी प्रिंट करने का विकल्प दिख जाएगा
  • इसके बाद समग्र आईडी प्रिंट कर लें।

मोबाइल नंबर से Samagra ID कैसे देखे व प्रिंट करे

मोबाइल नंबर से Samagra ID कैसे देखें
  • इस पेज पर आप अपने सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग और सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर दर्ज क्र कॅप्टचा कोड एंटर करने के बाद देख पर क्लिक करे
मोबाइल नंबर से Samagra ID कैसे देखें
  • अब आप समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची आप पीडीएफ फॉर्मेट में Print/ Download कर सकते हैं।

सम्बंधित लेख

Samagra ID Update कैसे करेंSamagra e-KYC कैसे करें
MP Samagra ID Registration 2024Samagra ID Download कैसे करें?
Samagra ID Print कैसे करें?Samagra Portal पर नगरीय निकाय की कॉलोनी/वार्ड खोजें
Samagra ID Aadhar Link करेंSamagra ID Search करें
Samagra Pension: समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना क्या है?SPR Samagra Portal क्या है?
Samagra Shiksha Portal MP की संपूर्ण जानकारीHomepage